[Team Insider]: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख ओडिशा सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने सात जनवरी से कई पाबंदियां लागू करने की घोषणा की है। इस दिन से एक फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई होगी। आदेश के मुताबिक बाजार, दुकान, शॉपिंग मॉल सुबह 5 से रात 9 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। भीड़ इकट्ठा होने पर कार्रवाई की जाएगी। समारोह में 100 लोग ही जुट सकेंगे। पार्क, पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।
राज्य में मिले 1216 नए मरीज
राज्य में बुधवार कोरोना के 1216 नए मरीज मिले हैं। यह संख्या पांच महीनों में सबसे अधिक है। खुर्दा में दो संक्रमितों की जान चली गई है। अब तक 8466 लोग जान गंवा चुके हैं। चिंता की बात है कि नए 1216 मरीजों में 187 बच्चे हैं।
देश में मिले 58097 मरीज
पूरे देश में बुधवार को कोरोना के 58097 मरीज मिले हैं। वहीं, 534 ने जान गंवाई है। अब एक्टिव मरीज 2 लाख 14 हजार 4 हैं। कुल मौतें 4 लाख 82 हजार 551 पहुंच गई है।