BOKARO : बोकारो जिला के गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 20 जरूरतमंद दिव्यांगों को उनके दैनिक कार्यो में सुविधा मिले,इसे देखते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो की पहल पर ओएनजीसी के सीएसआर मद के तहत फ्री में स्कूटी दिया जाना है। इसके लिए सभी अहर्ताएं भी पूरी कर ली गई। स्कूटी वितरण के लिए सांसद और विधायक का समय भी ले लिया गया। लेकिन संबंधित अधिकारियों के उदासीनता के कारण दिव्यांगों की स्कूटी धूल फांक रही है। जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व स्कूटी की खरीदारी कर ली गई है। लेकिन विडंबना देखिए कि दिव्यांगों को फ्री में दिया जाने वाला स्कूटी साड़म के एक कार्यालय में धूल फांक रहा है।
बांट जोह रहे दिव्यांग
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 20 जरूरतमंद दिव्यांग लगभग एक वर्ष से आज तक स्कूटी मिलने की बांट जोह रहे हैं। कभी-कभार तो यह स्कूटी बाजार-हाट में भी दिखाई पड़ जाता है। जिसपर दिव्यांग की जगह कोई और सक्षम व्यक्ति सवारी करता नजर आता है। वहीं अधिकारियों की उदासीनता के कारण दिव्यांगों को तो स्कूटी मिला नहीं एक दिव्यांग जितेंद्र ठाकुर की मृत्यु पिछले महीने हो गई है। फिर भी संबंधित अधिकारी स्कूटी वितरण मामले में उदासीन हैं।
अधिकारी नहीं दिखा रहे इंटरेस्ट
गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं मेरे द्वारा किए गए अनुशंसा पर ही ओएनजीसी के अधिकारी ने तत्काल क्षेत्र के 20 जरूरतमंद दिव्यांगों को फ्री में स्कूटी देने पर सहमति जताई थी। उसी के तहत ओएनजीसी के सीएसआर मद से स्कूटी की खरीदारी भी कर ली गई है। छः बार क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी जी से स्कूटी वितरण के लिए समय लेने के बावजूद ओएनजीसी के अधिकारी स्कूटी वितरण में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। असहाय गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंध रखने वाले दिव्यांग नागरिकों को निशुल्क स्कूटी प्रदान करना है ताकि उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए अन्य नागरिकों पर आश्रित ना रहना पड़े।