श्रद्धालुओं को महाकुंभ से गंगा स्नान के बाद लेकर लौट रही स्कॉर्पियो गाजीपुर जिला अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में जहां सारण के दो लोगों की मौत हुई है। वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार में चल रही गाड़ी का टायर अचानक फटने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
महाकुंभ जाने वालों को नहीं है जान की प्रवाह.. कोई खिड़की से, तो कोई चलती ट्रेन में चढ़ने को तैयार !
इस हादसे में नगरा थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव निवासी शशिकांत सिंह की 40 वर्षीय पत्नी बबिता देवी और जलालपुर थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी 45 वर्षीय अर्जुन सिंह की मौत हो गई, जबकि छह सवार अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से रसूलपुर और नैनी गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर और जलालपुर थाना क्षेत्र के नैनी गांव के श्रद्धालु दोनों के एक ही रिलेशन के होने के वजह से प्रयागराज में गंगा स्नान करने साथ में गए थे।
बिहार बीजेपी में रार.. RK सिंह और रघुवेंद्र प्रताप सिंह आमने-सामने
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को घर लौटते समय जब उनकी स्कॉर्पियो गाजीपुर जिले के कुंम्हे कला गांव के पास पहुंची, तभी अचानक से टायर फट गया और चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बबिता देवी और अर्जुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिहार अद्भुत राज्य है.. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शिवराज सिंह चौहान पहुंचे पटना
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को गाजीपुर जिला अस्पताल में घायलों भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। रसूलपुर और नैनी के ये लोग है घायल में रसूलपुर निवासी शशिकांत सिंह, गीता देवी,समर कुमार तथा नैनी के सुषिला देवी, गीता सिंह, गोलू सिंह शामिल हैं।