ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान (India Pakistan Tension) के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को समाहरणालय में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं। जिले के सभी होटलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने होटल संचालकों से अनुरोध किया है कि वे बिना वैध परिचय पत्र और सत्यापन के किसी भी यात्री को अपने होटल में ठहरने की अनुमति न दें। इसके अतिरिक्त, जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे फेक न्यूज पर ध्यान न दें। ऐसे किसी भी भ्रामक खबर को लाइक, कमेंट या शेयर न करें, अन्यथा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
शुरुआत पाकिस्तान ने की, अंत हम करेंगे.. जीतन राम मांझी ने कर दिया ऐलान
वहीं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि साइबर अटैक की आशंका को देखते हुए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। नालंदा के साइबर डीएसपी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। यदि किसी भी प्रकार का साइबर अटैक होता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच बिहार सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। प्रदेश की नीतीश सरकार ने कड़ी सुरक्षा तैयारियों का हवाला देते हुए प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन कर्मियों की सभी छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी राजेंद्र द्वारा जारी आदेश किसी भी संभावित आपता स्थिति या सुरक्षा खतरे का सामना करने के लिए राज्य की तत्परता सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय को लेकर यह फैसला लिया गया है।