दो बैठक के बाद महागठबंधन की आज तीसरी महत्वपूर्ण बैठक (Grand Alliance Meeting) हो रही है। दीघा-आशियाना रोड स्थित दीघा रिसॉर्ट में इंडियन अलायंस के सभी घटक दल के नेता इसमें शामिल हो रहे हैं। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। राजद, कांग्रेस, वीआईपी, लेफ्ट की तीनों पार्टियों के नेता, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रधान सचिव, विधायक, सांसद, MLC मौजूद रहेंगे।
को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी CPM, CPI और CPI-M के नेता, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। हर जिले में क्या एक्टिविटी रहेगी, कैसे तालमेल बनाएं, इस पर बात होगी। सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को टास्क दिया जाएगा।
महागठबंधन की तरफ से इस मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया जाएगा या नहीं? इस पर सबकी नज़रे हैं। हालांकि इससे पहले हुई दोनों बैठक में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने CM फेस पर सीधे कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन को लीड करेंगे।
वहीं तेजस्वी यादव ने दूसरी बैठक में कहा था, ‘ये तो तय है कि जब तक चुनाव है तब तक चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश है। चुनाव के बाद ऐसा नहीं होगा। हम लोगों का तो तय है कि हमारा जो चेहरा होगा वो ही CM बनेगा। जदयू खत्म हो गई है, वो बीजेपी बन गई है।’ इधर, बीते दिन मोतिहारी के बापू सभागार में वीआईपी पार्टी के जोन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने साफ़ कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी और वह खुद डिप्टी सीएम बनेंगे।