बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे का फार्मूला तय हो गया है। यह कहना है केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का। उन्होंने कहा है कि जून माह के आखिरी सप्ताह में सीटों को लेकर घोषणा हो जाएगी। दरअसल सीट फार्मूला को लेकर केंद्रीय मंत्री जीता राम मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि जून के अंत और जुलाई के फर्स्ट वीक में एनडीए के लोग बैठेंगे, उसमें सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी।

इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि सीट को लेकर हम कोई मांग नहीं किए हैं कि कितनी सीट चाहिए। इसे लेकर कोई संख्या तय नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद है कि सबको सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। चुनाव में एनडीए का नेतृत्व कौन करेगा के सवाल पर मांझी ने कहा कि इसमें कोई असमंजस की स्थिति नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के घटक दल चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए 225 सीट जीतेगा। साथ ही फिर से नीतीश के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
इस दौरान मांझी ने कहा कि राज्य में सरकार के बीस सूत्री गठन में हमे नजरअंदाज़ किया गया है, इसको लेकर हमने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि बीस सूत्री के गठन के समय सभी NDA घटक दलों से बात करनी चाहिए थी, लेकिन बात नहीं की गई। मांझी ने कहा कि बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष ने माना गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर हमारे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुशंसा कर दी है। जहां गड़बड़ी है उसमें बीस सूत्री में कुछ नाम जोड़े जाएंगे।