बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस द्वारा जारी किए गए दूसरी लिस्ट में छह प्रत्याशियों के नाम शामिल में हैं। वहीं इससे पहले कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी। जिसमें आठ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे।
कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी सूची
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने दूसरी सूची में छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। जिसमें नवादा से निवेदिता सिंह, किशनगंज से तौसीफ आलम, कैमूर से विनोड पांडेय, गोपालगंज से ओमप्रकाश गर्ग, समस्तीपुर से अविनाश कुमार और दरभंगा से मो इम्तियाज को पार्टी ने टिकट दिया है।
सभी राजनीतिक दल कर रहे तैयारी
बता दें कि बिहार में 24 सीटों पर होने वाली एमएलसी चुनाव के तारीखों का घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद सभी राजनीतिक दल एक एक कर अपने उम्मीदवारों की सूची पेश कर रहे है। कांग्रेस ने इससे पहले बिहार एमएलसी चुनाव के लिए पांच मार्च को आठ प्रत्याशियों के घोषित किए थे। वहीं 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव में राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। राजद ने अपने प्रताशियों के नाम घोषित कर दिए है।हालांकि राजद 23 सीटों पर एमएलसी चुनाव लड़ रही है जबकि एक सीट माले को दी गई है। साथ ही एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चूका है, जहां भाजपा को 12, जदयू को 11 और एक सीट पशुपति पारस को दी गई है।