मुंबई: छावा फिल्म के बाद से छाई सियासी हलचल के बीच महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र पर राजनीति तेज हो गई है। हिंदू संगठन लगातार संभाजी नगर स्थित मुगल शासक की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं, वहीं विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साध हैं। इस बीच, ताजा खबर है कि कब्र हटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों की मांग के बीच सोमवार को भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र पर पहुंची।
इस बीच, शिवसेना उद्धव ठाकरे (UBT) ने पार्टी मुखपत्र ‘सामना’ में लेख लिखकर औरंगजेब की कब्र हटाने वालों को निशाने पर लिया है। ‘सामना’ में लिखा गया है कि ये लोग इतिहास और शौर्य परंपरा के दुश्मन हैं। कब्र तोड़ने की बात कही जा रही है। महाराष्ट्र में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। वीएचपी और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए सोमवार से जन अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान लोगों से तहसील दफ्तरों में जाकर मांग करने की अपील की जा रही है। वीएचपी और बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर कब्र हटाने में देरी हुई, तो वे कारसेवा करेंगे। महाराष्ट्र सरकार भी कब्र हटाने के पक्ष में है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने औरंगजेब की कब्र पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों को आशंका है कि कब्र हटाने की मांग के बीच हिंदू संगठन कब्र को नुकसान पहुंच सकते हैं।