राजधानी पटना में आज रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस ने पुख्ता तैयारियां की हैं। पर्व के दौरान इलाके में 25 सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनियों सहित 800 अतिरिक्त बल को भी लगाया गया है। पुलिस कर्मियों को शनिवार रात से ही इलाके में मुस्तैद कर दिया गया है। झांकी गुजरने वाले रास्ते पर पुलिसकर्मियों को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारियों और थानेदारों को संवेदनशील इलाके में लगातार गश्त करने और असामाजिक तत्वों नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
“वक्फ संपत्ति अल्लाह की, इस पर गैर-मुस्लिमों का भी हक”
पर्व के दौरान शांति बनी रहे इसके लिए 25 सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा करीब 388 स्थानों पर 503 से अधिक दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। कार्यक्रम व झांकियों की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। वहीं, कई जगहों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
मंत्री प्रेम कुमार ने जलाई ज्ञान की मशाल – वरिष्ठ पत्रकार संजीत मिश्रा सम्मानित
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। सीसीटीवी से भी सर्विलांस जारी है। रामनवमी पर राजधानी में दर्जनों झाकियां निकाली जाएंगी। वहीं, महावीर मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटेगी। इस दौरान यदि कोई असामाजिक तत्व शांति भंग करने की कोशिश करता हैं तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। वरीय अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने एवं अफवाह फैलाने वालों से से निपटने का निर्देश दिए हैं।
शांति बनाए रखने की अपील
पर्व को दौरान शांति बनाए रखने को लेकर एसएसपी ने शनिवार को तमाम पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के साथ बैठक की। इस दौरान त्योहार पर थानाध्यक्षों को सुरक्षा के लोकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। उधर, सचिवालय, दानापुर और पटना सिटी सहित अन्य इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर इलाके की सुरक्षा की स्थिति जांची। वरीय अधिकारियों ने भी संवेदनशील इलाके में गश्त कर व्यवस्था देखी।