यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद अब लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जहां एहतियात बररते हुए सीएम आवास (CM Yogi Security) पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा के लिए पहले से ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के जवानों की तैनाती कि जा चुकी है। उन्हें पहले से ही जेड प्लस सिक्यॉरिटी मिली हुई है। बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस के साथ सीआरपीएफ को भी सीएम आवास पर ड्यूटी दी गई है।
सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम
बता दें कि गोरखनाथ मंदिर मामले के बाद से ही केंद्रीय एजेंसियां ने मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा को लेकर अधिक अलर्ट हो गई है। हालांकि मंदिर कांड के बाद गोरखनाथ मंदिर में भी सुरक्षा के इंतजामात बढ़ा दिए गए है। जिसमें मंदिर परिसर में सुरक्षा जवानों की अधिक तैनाती कि गई है और तमाम हाईटेक डिवाइस भी लगाए गए है। साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी निगरानी के सख्त निर्देश दिए गए हैं। हालांकि यह सुरक्षा इंतजाम बेहद जरुरी है क्योंकि हाल में ही सीएम के जनता दरबार के लिए आम नागरिकों को उनके लखनऊ स्थित आवास और गोरखनाथ मंदिर में लाया जा रहा है।
आरोपी से मिल रही जानकारी
दरअसल गोरखनाथ मंदिर में धारदार हथियार लेकर घुसने वाले शख्स से एटीएस टीम लगातार पूछताछ कर रही है। जहा आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने कई ठिकानों की जानकारी भी दे दी है। जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि आरोपी मुर्तजा ने बताया कि उसने गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने की क्या वजह थी। यहीं नहीं मुर्तजा से हुई पूछताछ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सबके सामने आया है।