भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश के कई हिस्सों में हवाई सेवाओं पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुल 11 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। बिहार की राजधानी पटना में भी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की गई। एयरपोर्ट पर होने वाली हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

अब तक पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली चार फ्लाइट को भी रद्द भी किया गया है। इंडिगो की विमान संख्या 6e 6485 जो 1:25 पर भुवनेश्वर से पटना आगमन होना था, उसको रद्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी फ्लाइट इंडिगो की विमान संख्या 6e 6394 सुबह-सुबह 9:15 पर पटना आनी थी चंडीगढ़ से इसको भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से जाने वाले दो विमान को रद्द कर दिया गया है।
इंडिगो की विमान संख्या 6e 6394 जिसे सुबह 9:55 पर उड़ान भरकर भुनेश्वर जाना था, उसे रद्द किया गया है। जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आई एक्स 1591 गाजियाबाद जिसे 11:55 में गाजियाबाद के लिए उड़ान भरना था जिसे रद्द कर दिया गया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी है।