पटना। राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव घाट पर सोमवार को एक दर्दनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। घाट के किनारे बैठे एक युवक और युवती ने खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब गोलियों की आवाज सुनी, तो घाट पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक-युवती घाट किनारे बैठकर आपस में बात कर रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज गूंजी और जब लोग मौके पर पहुंचे, तो दोनों खून से लथपथ पड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से एक देसी कट्टा और दो खोखे (कारतूस के खाली खोल) बरामद हुए हैं। अब सवाल उठता है—क्या दोनों ने एक-दूसरे को गोली मारी या खुद को?
फिलहाल, मृत युवक और युवती की पहचान नहीं हो पाई है। न उनके पास कोई पहचान पत्र था, न ही मोबाइल फोन। पुलिस अब सोशल मीडिया और लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट के जरिए उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।