पटना के दीघा थाना क्षेत्र में स्थित इंद्रावती देवी हॉस्पिटल से मंगलवार रात एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। 32 वर्षीय डॉ. जकाउल खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके शव के अस्पताल परिसर में बने कमरे में बिस्तर पर पड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
सवालों के घेरे में अस्पताल, पूरा स्टाफ हुआ फरार!
इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। डॉक्टर की मौत के तुरंत बाद अस्पताल के सभी स्टाफ फरार हो गए, जिससे संदेह और गहरा गया है। मृतक डॉक्टर के परिजनों ने तीन नर्सिंग स्टाफ समेत चार लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। मंगलवार देर रात जब डॉ. खान से संपर्क नहीं हो सका, तो अस्पताल परिसर में उनकी तलाश शुरू हुई। जब उनका कमरा खोला गया, तो वे बेड पर मृत पाए गए। सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक डॉक्टर मोतिहारी जिले के रहने वाले थे। परिजनों का दावा है कि यह एक सुनियोजित हत्या हो सकती है। उनकी मांग है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को सजा मिले। डॉ. जकाउल खान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर PMCH अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ होगा कि मौत स्वाभाविक थी या फिर इसमें कोई साजिश छिपी है।
पुलिस की कार्रवाई, जांच जारी
पटना पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल स्टाफ के फरार होने से संदेह और गहरा गया है। जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जाएगी।