पटना: राजधानी पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में रिटायर्ड डीएसपी के इकलौते पुत्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती रात की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक पिछले कुछ समय से पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था। बताया जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है। पुलिस पारिवारिक विवाद के पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरे घटनाक्रम की तहकीकात कर रही है।