[Team Insider] सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया फेज 6 स्थित इंडस्ट्रियल फोर्ज कंपनी में बुधवार तड़के अचानक आग लग गयी। जिससे अफरा तफरी मच गई।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
वहीं आगजनी की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कंपनी प्रबंधन का दावा है कि उनके सेफ्टी टूल्स की वजह से आग को फैलने से रोका जा सका।
लाखों का नुकसान
हालांकि नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है। मगर संभावना जताई जा रही है कि आग से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है।
तेल पाइपलाइन लीकेज होने की वजह से आगजनी
वहीं आग पर काबू पाने के बाद कम्पनी प्रबंधन की ओर से जीएम एके चटर्जी ने बताया कि फोर्जिंग यूनिट के पाइपलाइन में लीकेज होने से यह घटना घटी है।जिसमे लगभग 50 लीटर तेल में लगे आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों और कंपनी के सेफ्टी विभाग को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि कंपनी में सेफ्टी नियमों का पूरा पालन किया जाता है। यही वजह है कि आग को फैलने से रोकने में सफल रहे है।

















