Shahnawaz Hussain Slams Rahul-Tejashwi: गया शहर के सर्किट हाउस में मंगलवार को एक सधी हुई प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार की सियासी ज़मीन पर गरमाते चुनावी संग्राम के बीच विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोट अधिकार यात्रा’ को सिरे से खारिज करते हुए उसे सत्ता की भूख और भ्रम फैलाने की कोशिश करार दिया।
हुसैन ने कांग्रेस और राजद को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा कि “सर्कस के जोकरों को देखने के लिए भी भीड़ जुटती है, लेकिन वो मनोरंजन के लिए होती है, न कि नेतृत्व के लिए।” उन्होंने राहुल-तेजस्वी की यात्रा की तुलना उसी सर्कस से कर दी जिसमें केवल भाषणों से तमाशा किया जा रहा है। उनका कहना था कि बिहार की जनता अब इनकी असलियत पहचान चुकी है, और यह यात्रा असफल हो चुकी है।
पीएम नरेंद्र मोदी की 22 अगस्त को होने वाली ऐतिहासिक बोधगया सभा को लेकर उन्होंने जनता से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की। उनका दावा था कि बिहार की जनता अब विकास की राजनीति को प्राथमिकता दे रही है, और एनडीए की सरकार ने जो काम किए हैं, वही अगला जनादेश तय करेंगे।
नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही BJP.. अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है: कन्हैया कुमार
बिहार में मुफ्त 125 यूनिट बिजली और पेंशन को ₹1100 तक बढ़ाए जाने जैसे मुद्दों को उजागर करते हुए हुसैन ने कहा कि इससे कांग्रेस और राजद की ‘बत्ती गुल’ हो चुकी है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब राजद के नेता खुद पेंशन पर जाने को तैयार हो रहे हैं।
ईवीएम पर विपक्ष के आरोपों को लेकर उन्होंने दोहराया कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो ईवीएम ‘मीठा’ लगता है और जब हारती है तो वही ईवीएम ‘खराब’ हो जाता है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को भी ग़लत बताया और कहा कि “राहुल गांधी को जनता से और चुनाव आयोग से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वह भ्रम पैदा कर रहे हैं।”
तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार बयान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “जब यात्रा सत्ता के अधिकार के लिए हो रही है, तो बहिष्कार की बात सिर्फ एक दिखावा है।” हुसैन ने दावा किया कि बिहार में एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा और 200 से अधिक सीटें जीतेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में जो काम किए हैं, वे अपने आप में जनता के लिए प्रमाण हैं।





















