नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में सोमवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय हिमांशु उर्फ चीकू के रूप में हुई है। पुलिस जांच के अनुसार, वारदात के पीछे बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज़ दो भाइयों का हाथ बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों — 22 वर्षीय साहिल और 19 वर्षीय शाहरुख — को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, हिमांशु का अपनी ही कॉलोनी में रहने वाली युवती से प्रेम संबंध था, जो आरोपियों की बहन है। यह रिश्ता युवती के परिवार को स्वीकार नहीं था। परिजनों ने युवक को कई बार धमकाया भी था। सोमवार को जब हिमांशु और युवती एक साथ घूमने निकले, तो इसकी भनक परिजनों को लग गई और उन्होंने युवती को जबरन घर बुला लिया।
बहाने से बुलाकर कर दी हत्या
मृतक के परिजनों का आरोप है कि रात करीब 8:30 बजे साहिल और शाहरुख ने हिमांशु को बातचीत के बहाने घर के बाहर बुलाया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हिमांशु कुछ दूरी तक भागा लेकिन रास्ते में गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने हिमांशु को पहले भी कई बार धमकाया और मारा था। यहां तक कि इस हमले के लिए आरोपियों ने कथित तौर पर अपने एक रिश्तेदार को कश्मीर से बुलाया, जिसने हिमांशु को घर से बाहर बुलाने में मदद की।
इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात
मंगलवार को गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने गोकुलपुरी फ्लाईओवर के नीचे शव रखकर जाम लगाया और न्याय की मांग की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर गोकुलपुरी इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। एफएसएल और क्राइम टीम ने मौके से फोरेंसिक साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली गई है। मंगलवार शाम शव का अंतिम संस्कार कर्दमपुरी श्मशान घाट में कर दिया गया। फिलहाल मृतक के घर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त है।