Bihar Voter List Rivision: संसद सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया। उन्होंने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की। बिरला ने विपक्षी सदस्यों से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उन्हें नारेबाजी करनी है तो वे सदन से बाहर चले जाएं क्योंकि सदन के भीतर ऐसा करना उचित नहीं है।
इस पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संविधान की किताब लेकर घूमते हैं, थोड़ा पढ़ भी लेना चाहिए कि चुनाव आयोग का काम चुनाव कराना और मतदाता सूची में संशोधन करना है। बिहार में काम चल रहा है। हमने अपनी पार्टी के लोगों से फीडबैक लिया है, सब ठीक चल रहा है। इसमें दिक्कत क्या है? वजय यह है कि इन्हें सब पता है कि बिहार चुनाव का नतीजा क्या आने वाला है, इसलिए ये पहले से ही पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं।
वहीं बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि जो मुद्दा है ही नहीं उसे उठाना क्यों है? विपक्ष हमेशा प्रमाण और पहचान के किसी भी टास्क से डरता क्यों है? जब चुनाव आयोग कह रहा है कि वे पहचान कर रहे हैं, जो भारत के नहीं है वे भी वोटर लिस्ट में हैं इसके खिलाफ कार्रवाई करनी है। ये एक गंभीर समस्या है। देश की समस्या का हल निकालते हैं तो विपक्ष को इतनी परेशानी क्यों हो रही है?”