दुनिया के सबसे बड़े लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो चुका है। बड़े-बड़े बल्लेबाजों को खाता नहीं खोलने देने वाले वॉर्न में भी किसी का खौफ था। यह खौफ था क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का। एक इंटरव्यू में खुद शेन वॉर्न ने कहा था कि वो अपने सपने में देखते हैं कि उनकी गेंद पर सचिन छक्के मार रहे हैं। उन्होंने यह स्टेटमेंट 23 साल पहले यानी 1998 में दिया था। बता दें शेन वॉर्न का तेंदुलकर से 12 टेस्ट मैचों में सामना हुआ था। सभी मैचों को मिलाकर सचिन ने 60 की औसत से 5 शतक और 5 अर्द्धशतक जड़े थे।
वनडे में दोनों 17 बार हुए आमने-सामने
सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न वनडे के 17 मैचों में आमने-सामने हुए थे। इन मैचों में सचिन ने 58 की औसत से कुल 998 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक भी हैं। खास बात है कि शेन वॉर्न 12 टेस्ट मैचों में सचिन का सिर्फ तीन बार ही विकेट ले सके थे। सपने में सचिन द्वारा छक्के मारे जाने की बात वॉर्न ने 1998 के शाहजाह मैच के बाद कही थी। दरअसल, इस मैच में सचिन ने वॉर्न की गेंदों की जमकर धुलाई की थी।
टीम इंडिया के खिलाफ शुरू किया था इंटरनेशनल कॅरियर
शेन वार्न का टीम इंडिया से पुराना नाता रहा है। 1992 में जब शेन वार्न ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में चुने गए तो उनका पहला मैच इंडिया के खिलाफ ही था। वह टेस्ट मैच सिडनी में हुआ था। जबकि 2007 में शेन वार्न ने सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ खेल कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।