मुजफ्फरपुर की सच्ची घटना पर आधारित हिंदी फिल्म शेल्टर होम (Shelter Home Movie) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म के डायरेक्टर कुमार नीरज की मेहनत आख़िरकार रंग लाई और अब ये फिल्म 12 दिसंबर को पर्दे पर आने के लिए तैयार है। ये फिल्म उस घटना पर आधारित है जिसे बिहार के माथे का कलंक भी कहा जाता है। बालिका गृह में बेटियों के साथ हुई बर्बरता की कई रातें, मौत की चीख, दहशत की साँसे.. वो सबकुछ कुमार नीरज अपनी इस फिल्म के माध्यम से दिखाने जा रहे।
हालांकि इस घटना पर फिल्म बनाना आग पर चलने जैसा ही है क्यूंकि तब कई सफ़ेद पोश और खाकी वाले इसमें शामिल थे। कुछ तो आज भी शराफत का चोला ओढ़े घूम रहे हैं।
इस फिल्म का इंतजार लोगों को एक अरसे से था। अब जबकि ये फिल्म रिलीज को तैयार है… ऐसे में ये बताते हुए भी गर्व हो रहा कि इसमें बिहार के लाल जय शुक्ला भी मुख्य भूमिका में हैं… जिनकी पहचान एक चर्चित और मंझे हुए पत्रकार की है लेकिन अदाकारी की दुनिया में भी अब अपनी क़िस्मत इसी फिल्म के जरिये आज़मा रहे। वो मुख्य रूप से रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड अंतर्गत एक छोटे से गांव चैनपुरा से आते हैं।
बहरहाल ये फिल्म 12 दिसंबर को पर्दे पर आ रही है आपके नजदीकी सिनेमाघरों। कुमार नीरज का दावा है… इसे देखने के बाद समाज को सियासत और खाकी का एक नया चेहरा देखने को मिलेगा।
















