गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को श्री शिरडी साईं मंदिर, कच्ची तालाब (गर्दनीबाग) में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही मंदिर परिसर में मंगल स्नान, पूजा-आरती, साईं सच्चरित्र पाठ, 108 नाम संकीर्तन और पुष्पांजलि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, मंदिर प्रशासन ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और विशाल महाभंडारे का भी आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।
स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों की हुई जांच
मंदिर परिसर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. जयप्रकाश, डॉ. स्मृति पांडे, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. शांतनु और डॉ. रोहित सहित कई डॉक्टरों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान 200 से अधिक लोगों की जांच की गई और जय डेंटल केयर की ओर से जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
रात्रि भंडारे में 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
दिन भर की धार्मिक गतिविधियों के बाद रात्रि में विशाल महाभंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। इस आयोजन में श्री शिरडी साईं मंदिर समिति के व्यवस्थापक एवं मुख्य पुजारी ऋषिकेश रंजन झा (रून्ना बाबा), रंजीत मिश्रा, रंजीत कुमार पप्पू, मनोज सिंह, प्रभास कुमार, अशोक सिंह, संजय सिंह, डॉ. आयुश पुष्कर और डॉ. शिवेश्वर प्रसाद सहित कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
“गुरु की कृपा से ही सच्चा ज्ञान प्राप्त होता है” – रून्ना बाबा
मंदिर के मुख्य पुजारी ऋषिकेश रंजन झा (रून्ना बाबा) ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व हमें गुरु के प्रति समर्पण और कृतज्ञता का भाव जगाता है। साईं बाबा ने हमेशा सेवा और सद्भावना का संदेश दिया है। आज हमने उनके आशीर्वाद से यहां स्वास्थ्य शिविर और महाभंडारे का आयोजन किया, ताकि जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।
श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति की लहर
मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन साईं बाबा के दर्शन करने से उन्हें आत्मिक शांति मिलती है। कई भक्तों ने कहा कि यहां का महाभंडारा न केवल भोजन का अनुभव है, बल्कि सामुदायिक एकता और सेवा भाव का भी प्रतीक है।