बिहार की राजनीति में इस बार एक नया चेहरा बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। राज्य के चर्चित और लोकप्रिय आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (Super Cop Shivdeep Lande), जिन्हें “सुपर कॉप” के नाम से जाना जाता है, अब राजनीति की पारी शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अररिया अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना एनआर कटवाया और यह साफ कर दिया कि वे अररिया विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा में नेताओं की एंट्री तेज.. दिलीप जायसवाल बोले- महागठबंधन का विकेट लगातार गिरेगा
शिवदीप लांडे ने कहा कि वे इस चुनाव में किसी पार्टी के बैनर तले नहीं, बल्कि जनता के भरोसे मैदान में उतर रहे हैं। शुक्रवार को वे आधिकारिक रूप से नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे लोगों से अपील करते हैं कि जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर ऐसे उम्मीदवार को चुनें जो विकास की बात करे, नफरत की नहीं।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘हिंद सेना’ के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन सात महीने बीत जाने के बाद भी निर्वाचन आयोग से रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि जब प्रशासनिक स्तर पर उन्हें मंजूरी नहीं मिली, तब उन्होंने तय किया कि जनता के बीच सीधे उतरकर लोकतंत्र के मैदान में अपनी ताकत आजमानी चाहिए।
शिवदीप लांडे ने कहा कि अररिया से उनका रिश्ता सिर्फ एक अधिकारी के रूप में नहीं, बल्कि एक सेवक के रूप में भी रहा है। “जब मैं प्रशासनिक पद पर था, तब मैंने इस जिले की सेवा की। अब मैं एक प्रतिनिधि के तौर पर जनता की आवाज बनना चाहता हूं,” उन्होंने कहा।
उन्होंने बताया कि अररिया के अलावा उन्होंने मुंगेर के जमालपुर सीट से भी चुनाव लड़ने का विचार किया था। हालांकि, उन्होंने फिलहाल अररिया पर फोकस करने का फैसला किया है। लांडे ने कहा कि उनके समर्थक इस बार उनके लिए “व्यक्तिगत अभियान” चलाएंगे।






















