पटना: बिहार के शिवहर से विधायक चेतन आनंद का एम्स पटना परिसर में सुरक्षा गार्ड और कुछ मेडिकल स्टाफ के साथ देर रात कथित रूप से विवाद हो गया। यह घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे की है, जब विधायक अस्पताल में अपने कुछ समर्थकों के साथ एक मरीज से मिलने पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रवेश को लेकर विधायक और अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के बीच कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे बढ़कर तनावपूर्ण स्थिति में बदल गई।

बताया जा रहा है कि चेतन आनंद एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर उनकी सुरक्षा गार्ड से कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गया। विधायक चेतन आनंद ने आरोप लगाया कि, सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि मारपीट भी की। इतना ही नहीं विधायक को आधे घंटे तक बंधक बनाकर भी रखा गया था। इस मामले में उन्होंने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
Bihar Politics: BJP-Nitish ने किया 70 हजार करोड़ का घोटाला..! विपक्ष ने लगा दिये बड़े-बड़े पोस्टर
पटना पश्चिम के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फुलवारीशरीफ थाना में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की के आरोप लगाए गए हैं। उधर, एम्स प्रशासन ने भी इस पूरे प्रकरण को लेकर अलग से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।