बिहार में बढ़ती हत्या और आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में अब पेशेवर अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए “शूटर सेल” का गठन किया जाएगा। यह जानकारी बिहार एसटीएफ के एडीजी कुंदन कृष्णन ने दी।
उन्होंने बताया कि इस विशेष सेल के तहत सभी जिलों के कुख्यात और सक्रिय शूटरों का विस्तृत डेटा तैयार किया जाएगा। इसके अलावा नए अपराधियों की पहचान कर समय रहते उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
युवाओं में अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता
पटना में हाल ही में हुई हत्या की घटनाओं पर चिंता जताते हुए ADG कुंदन कृष्णन ने कहा कि अपराध में युवाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे पैसा कमाने की लालसा और चकाचौंध भरी जिंदगी की चाहत प्रमुख वजह है। उन्होंने अनुमान जताया कि पटना में करीब 5 लाख युवा हैं, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा अपराध की ओर खिंच रहा है।
गोपाल खेमका हत्याकांड पर ADG की सफाई
व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर उठे सवालों पर भी ADG कुंदन कृष्णन ने बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यालय, पटना पुलिस की जांच प्रक्रिया और थ्योरी से पूरी तरह सहमत है। पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये सबूत अदालत में पेश किए जाएंगे और पीड़ित पक्ष को न्याय जरूर मिलेगा।