Team Insider: दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला। दिल्ली में मानव संसाधन की अल्पकालिक भर्ती को दो महीनों के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया। वहीं अधिकारियों ने बताया की 31 मार्च तक राज्य में बूस्टर खुराक(Booster Dose) और किशोर टीकाकरण(Teenage Vaccinations) के अभियान के लिए अतिरिक्त 120 डॉक्टरों और 260 वैक्सीनेटरों को काम पर रखने की मंजूरी मिल चूकी है। बता दें की टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए यह फैसला लिया गया।
दिल्ली में बूस्टर खुराक 10 जनवरी से शुरू
दिल्ली में कुल 11 जिले हैं जो किशोरों, बुजुर्गों और अन्य नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान चला रहे हैं। बता दें की दिल्ली में बूस्टर खुराक के लिए 10 जनवरी से अभियान शुरू किया गया था। अब तक बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित 65,718 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं 15 से 17 आयु वर्ग के 4,02,345 बच्चों की टिके की पहली खुराक लगे जा चूकी है। बता दें की दिल्ली में अब तक करीबन 2.8 करोड़ नागरिकों का टीकाकरण पूर्ण हो चूका हैं।