Bihar Police: राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से एक बड़ा फेरबदल किया गया है। पटना जिले के 18 थानों के थानेदारों को इधर से उधर किया गया है। इसी तरह पूर्णिया जिले में भी कई थानेदारों का तबादला किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के शास्त्री नगर थाना अध्यक्ष अमर कुमार को बेतिया ट्रांसफर किया गया है, जबकि कोतवाली थाना के प्रभारी राजन कुमार को विशेष शाखा में भेजा गया है। यह बदलाव पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर किया गया है, जिसे प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
सारण में हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़.. तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बदले गए कुछ प्रमुख थाना प्रभारी:
शास्त्री नगर – अमर कुमार (बेतिया ट्रांसफर)
कोतवाली – राजन कुमार (विशेष शाखा में स्थानांतरण)
इसके अलावा फुलवारीशरीफ, अगमकुआं, कदमकुआं, पत्रकार नगर, दीघा समेत अन्य थानों में भी नए थाना अध्यक्षों की तैनाती की गई है।

इस बदलाव को लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है, ताकि पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता लाई जा सके। वहीं सूत्रों का मानना है कि कुछ थानेदारों पर लगातार शिकायतें मिलने के बाद भी यह तबादला प्रक्रिया तेज हुई है। पूर्णिया जिले में भी कई थानों के प्रभारी बदले गए हैं, हालांकि वहां के नामों की सूची अभी औपचारिक रूप से जारी नहीं की गई है।