RAMGARH : बीते रविवार को नगर परिषद रामगढ़ द्वारा वार्ड संख्या-02 में स्थित टूटी झरना प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत श्रमदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगद परिषद रामगढ़ एवं मंदिर समिति के द्वारा मंदिर के प्रांगण एवं नदी के घाट की साफ सफाई की गई। साथ ही आम लोगों से मंदिर परिसर, नदी के साथ नदी के घाटों को साफ रखने, कचरा यत्र-तत्र ना फेंकने, प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने पौराणिक स्थलों तथा जलाशयों को संरक्षण करने में नगर परिषद रामगढ़ का सहयोग करने की भी अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद रामगढ़ की टीम, मंदिर समिति के सदस्यों एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...