भाजपा की विधायक और ओलंपिक खिलाड़ी श्रेयसी सिंह ने नेता तेजस्वी यादव के चुनाव पूर्व ‘माई बहिन मान योजना’ सहित किए जा रहे विभिन्न वादों पर सवाल उठाते हुए पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पता नहीं वे किस बुनियाद पर वादे कर रहे हैं। वह किस हैसियत से इस योजना की घोषणा कर रहे हैं, उनके पास क्या है। उन्होंने कहा कि जनता बेवकूफ बनने वाली नहीं है। जिस तरह दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है, उसी तरह बिहार में तेजस्वी यादव का भी खाता नहीं खुलने वाला है।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-82.png)
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की जीत हुई है। बीजेपी ने जो वादे वहां के लोगों से किए हैं, वह निश्चित रूप से पूरे किए जाएंगे। वहां बीजेपी अच्छा काम कर के दिखाएगी। फ्री की राजनीति कभी ठोस राजनीति नहीं होती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की अपनी नीति और सिद्धांत है जिस पर पार्टी चलती है। जनहित और जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना जानती है और यह हमने कर के दिखाया है।
CM नीतीश के बेटे का विरोध शुरू… पटना में लगा पोस्टर- ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा’
विपक्ष के महागठबंधन की सरकार बनने के दावे से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह तो वक्त ही बताएगा कि किसकी सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो किए गए वादों को 99 प्रतिशत पूरा करके दिखाया है। यह सभी लोगों को पता है। महाराष्ट्र, हरियाणा और अब दिल्ली इसके प्रमाण हैं। उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हालांकि कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि बिहार में निश्चित रूप से अगली सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की बनेगी।