20 फरवरी 2022 को पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं वोटों की गिनती और परिणाम 10 मार्च 2022 को घोषित किए जाएगें। इस बीच 6 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने लुधियाना दौरे के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था। जिसके बाद पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के खेमे में कुछ नाराजगी दिख रही है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया कौर सिद्धू (Rabia Kaur Sidhu) भी इस राजनीती के दंगल में कूद चुकी है।
नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी का बयान
पंजाब पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी, राबिया कौर (Rabia Kaur Sidhu) पंजाब विधानसभा 2022 के लिए चरणजीत चन्नी को सीएम चेहरा बनाए जाने पर आज, 11 फरवरी को बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा हाईकमान की कोई मज़बूरी रही होगी या कुछ और। साथ ही उन्होंने कहा यह उनके लिए अच्छी बात है लेकिन कोई ईमानदार इंसान को लंबे समय तक रोक नहीं सकता और जो बेईमान होते है उन्हें आखिरकार रुकना ही पड़ता है।
कांग्रेस के भीतर लगातार विवाद
बता दें की नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस के भीतर लगातार विवाद चल रहा था। वहीं इस बार पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू खुद को सीएम पद का उम्मीदवार मान रहे थे। हालांकि राहुल गाँधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया है। वहीं सीएम उम्मीदवार की घोषना से पहले नवजोत ने अपने बयान में कहा था कि हम राहुल गांधी के फैसले को स्वीकार करेंगे, अगर मुझे निर्णय लेने की शक्ति दी गई, तो मैं माफिया राज को खत्म कर दूंगा और जनता के जीवन में सुधार लाऊंगा। यदि सत्ता नहीं मिली तो पार्टी जिसे भी सीएम बनाएं मैं उसका साथ मुस्कुराते हुए दूंगा। हालांकि अब सीएम पद ना मिलने पर सिद्धू के खेमे से नाराजगी साफ़ तौर से देखी जा रही है।