बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, राजनीतिक दलों में अंतर्कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। नवादा जिले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर बगावत के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी यादव के प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम से पहले लगे पोस्टरों से दो विधायकों – विभा देवी और प्रकाश वीर की तस्वीरें हटा दी गई हैं।
पोस्टर विवाद से उभरी गुटबाजी, दो विधायकों को पार्टी से किनारा?
तेजस्वी यादव 20 फरवरी को नवादा के टाउन हॉल में संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। उनके स्वागत में जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन इन पोस्टरों से नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली के विधायक प्रकाश वीर की तस्वीरें नदारद हैं। हालांकि, गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान की तस्वीर पोस्टरों में मौजूद है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पार्टी के भीतर कुछ विधायकों को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया है।
जिला अध्यक्ष का बड़ा बयान – ‘बैठकों में नहीं आते, लोकसभा चुनाव में की थी गड़बड़ी’
इस मुद्दे पर जब नवादा आरजेडी जिला अध्यक्ष उदय यादव ने मीडिया को बताया कि “ये दोनों विधायक पार्टी की बैठकों में हिस्सा नहीं लेते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी इन्होंने गड़बड़ी की थी, इसलिए उनकी तस्वीरें पोस्टरों से हटा दी गई हैं।” उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि पार्टी के अंदर ये नाराजगी सिर्फ चुनावी रणनीति का हिस्सा नहीं, बल्कि लंबे समय से पनप रही गुटबाजी का नतीजा है।