[Team insider] सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र स्थित टिकेल से करीब एक दर्जन लोग एसपी कार्यालय बीते 10 मार्च को पहुंचे थे और जानकारी दी कि उनके गांव से 16 युवक 4 मार्च को काम करने तमिलनाडु गये थे। उनमें से 8 युवक लापता हो गये हैं, उनमें से दिलीप डांग, अशीम डांग, मुकुट डांग, विनोद बसंत डांग, हर्षित डांग, नामजन जोजो, अनुज समद एवं संजय केरकेट्टा का नाम शामिल है। वहीं गांव के लोगों ने बताया कि 6 मार्च को 16 युवक सलेम स्टेशन पहुंचे लेकिन उनमें से 8 से सम्पर्क हुआ और अन्य 8 युवक लापता हो गये हैं और इनलोगों का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ था।
लापता लड़के तकनीकी मदद से पता किया गया
पुलिस मामले की गंभीरता से लेते हुए तकनीकी मदद से पता किया गया तो पता चला कि लापता लड़के, सलेम जिला के एडैनंयन्गकाड़ू निवासी परूमल चिन्नासामी तथा बीजापूर जिला के आजाद नगर निवासी महबूबसाब पडनूर के सम्पर्क में थे। सिमडेगा पुलिस से इनपुट मिलने पर तमिलनाडु राज्य के नामक्कल जिला के एसपी सरोज कुमार ठाकुर एवं सलेम जिला के एसपी एम श्री अभिनव को मामले की जानकारी दी।
सभी युवक रोजगार के लिए गये थे
इसके बाद सभी आठों युवक को बरामद किया, सभी युवक वहां रोजगार के लिए गये थे। सभी बरामद युवक धनबाद-एलेप्पी ट्रेन से झारखण्ड के लिए वापस लौट रहे हैं। इसकी पुष्टि नामक्कल जिला के एसपी ने की है।