SIR Row: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बिहार से दिल्ली तक जारी राजनीतिक घमासान में राजद सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनोज झा ने कहा कि देश का चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था नहीं रह गया है, बल्कि उन ताकतों के हाथों की कठपुतली बन चुका है, जो पहले से तय करती हैं कि चुनाव का नतीजा क्या होगा। उनका कहना है कि लोकतंत्र में जनता की जागरूकता का स्वागत होना चाहिए, लेकिन आज मतदाता सूची में जिस तरह EPIC नंबर गढ़े जा रहे हैं, वह लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है।
मनोज झा ने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने SIR विवाद में परत दर परत यह उजागर कर दिया है कि मतदाता पहचान पत्र यानी EPIC नंबर बनाने में किस तरह हेराफेरी हो रही है। उनके मुताबिक, मतदाता सूची में गड़बड़ी केवल तकनीकी त्रुटि नहीं है, बल्कि यह सुनियोजित तरीके से की गई साजिश है, जिसके जरिए असली मतदाताओं के अधिकार छीनकर फर्जी वोटरों का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब मतदाता सूची में जानबूझकर डुप्लीकेट, फर्जी या अवैध पते वाले वोटर जोड़े जाते हैं, तो इसका सीधा असर चुनावी नतीजों पर पड़ता है। यह केवल विपक्ष का मुद्दा नहीं है, बल्कि हर उस नागरिक का सवाल है जो चाहता है कि लोकतंत्र में एक व्यक्ति का एक वोट हो और हर वोट की गिनती निष्पक्ष हो।






















