बिहार में अपहरण के मामलों में फिर इजाफा हो रहा है। अब सीतामढ़ी के पूर्व सरपंच की बेटी को अगवा कर लिया गया है। पीड़ित पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस युवती की बरामदगी में लगी है। पूर्व सरपंच द्वारा थाने में दिए आवेदन के मुताबिक उनकी बेटी का अपहरण सोमवार को किया गया है।
दो लोगों से हिरासत में पूछताछ
रीगा थाना क्षेत्र निवासी पूर्व सरपंच ने बताया कि उनकी बेटी कोचिंग क्लास करने गई थी, उसी दौरान उसका अपहरण किया गया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को बताया गया है कि सफेद स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने युवती को अगवा किया है। पुलिस अब इस गाड़ी की जानकारी जुटाने में लगी है। मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Gopalganj: यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे जिले के 5 छात्र, अब तक 8 की वापसी