Sita Mandir: बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में मां सीता की जन्मभूमि पर भव्य जानकी मंदिर का शिलान्यास आज होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैदिक रीति-रिवाज के साथ मंदिर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर हजारों भक्तों की उपस्थिति में पूरा क्षेत्र “जय सियाराम” के जयकारों से गूंज उठा।
900 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य मंदिर
अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनाए जा रहे इस मंदिर पर 883 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिहार सरकार ने इसके लिए भूमि और बजट की स्वीकृति पहले ही दे दी थी। मंदिर का निर्माण 67 एकड़ में फैले परिसर में किया जाएगा, जिसमें मुख्य मंदिर, संग्रहालय, यज्ञशाला, धर्मशाला और पर्यटक सुविधाएं शामिल होंगी।
अयोध्या और जनकपुर से आए संतों ने किया समर्थन
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अयोध्या के हनुमानगढ़ी, लक्ष्मण किला और जनकपुर (नेपाल) के संतों ने भाग लिया। अयोध्या के महंत राजू दास और जनकपुर के तपेश्वर दास महाराज ने कहा कि यह मंदिर रामायण सर्किट को मजबूत करेगा और हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए एक नया केंद्र बनेगा।
विशेष पूजन सामग्री और तीर्थ जल का हुआ उपयोग
भूमि पूजन के लिए जयपुर से चांदी के कलश, दिल्ली से विशेष पूजन सामग्री, 21 तीर्थों की मिट्टी और 31 नदियों का जल मंगवाया गया था। पूजन के बाद तिरुपति बालाजी के प्रसाद का वितरण किया गया।
तीन साल में पूरा होगा निर्माण
बिहार सरकार ने इस मंदिर को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद यहां रामायण से जुड़े ऐतिहासिक प्रमाण, सीता की कथाएं और मिथिला संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।