Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में माता जानकी के भव्य मंदिर का भूमि पूजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया, बल्कि राजनीतिक रूप से भी RJD नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। हालांकि, तेजस्वी यादव ने इसका जवाब देते हुए नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए एक विवादास्पद ट्वीट किया, जिसने बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
पुनौराधाम में 900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले माता सीता मंदिर के शिलान्यास समारोह में अमित शाह और नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वैदिक रीति-रिवाज के साथ भूमि पूजन किया। इस दौरान अमित शाह ने अपने संबोधन में लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार में पहले जो लोग राज करते थे, वे केवल परिवारवाद और भ्रष्टाचार फैलाते थे। आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई इबारत लिख रहा है।”
नीतीश कुमार ने भी RJD पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मौके पर RJD पर प्रहार करते हुए कहा कि “कुछ लोगों को केवल सत्ता की भूख है। उन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं।” उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि “यह मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल होगा, बल्कि बिहार के पर्यटन को भी नई दिशा देगा।”
तेजस्वी यादव का विवादास्पद ट्वीट
समारोह के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर हमला किया। इस वीडियो में नीतीश कुमार अस्थिर दिखाई दे रहे हैं—कभी बैठते हैं, कभी खड़े हो जाते हैं। तेजस्वी ने इसके साथ कैप्शन लिखा कि “क्या हालात बना दिए हैं? बस मुख्यमंत्री जी के क्रियाकलाप व भंगिमा को देखते जाइए और अनुमान लगाइए कि बिहार को कौन लोग चला रहे हैं?”
तेजस्वी यादव के इस ट्वीट ने बिहार की राजनीति में तूफान ला दिया है। JDU और BJP के नेताओं ने तेजस्वी पर विचारहीन टिप्पणी करने का आरोप लगाया है, जबकि RJD समर्थकों ने इसे नीतीश कुमार की सेहत पर सवाल उठाने का सही मौका बताया है।
पुनौराधाम में बनने वाला यह माता सीता मंदिर अयोध्या की तर्ज पर एक भव्य धार्मिक परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें संग्रहालय, धर्मशाला और पर्यटक सुविधाएं भी शामिल होंगी। बिहार सरकार का दावा है कि यह परियोजना राज्य के धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।