Siwan Encounter: बिहार के सीवान जिले में आज सुबह स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कथित शराब माफिया राहुल यादव के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें यादव को हाथ और पैर में गोली लगी। घटना जीरादेई थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस को शराब तस्करी के संदिग्ध मामले में छापेमारी करनी थी। मुठभेड़ के बाद घायल यादव को पहले सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, STF की टीम को शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। जब पुलिस ने जीरादेई के एक गांव में छापा मारा, तो राहुल यादव और उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF ने भी गोलीबारी की, जिसमें यादव के शरीर के निचले हिस्से में गोलियां लगीं।
कुख्यात शराब माफिया है राहुल यादव
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राहुल यादव सीवान का एक कुख्यात शराब माफिया है, जो बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब के कारोबार में शामिल है। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, लेकिन वह हमेशा कानूनी जाल से बच निकलता रहा है। इस बार STF ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब का धंधा जारी है। पुलिस के अनुसार, राहुल यादव का नेटवर्क न केवल सीवान, बल्कि आसपास के जिलों में भी सक्रिय था। इस मुठभेड़ को पुलिस की बड़ी सफलता बताया जा रहा है, क्योंकि यह शराब माफियाओं के लिए एक सख्त चेतावनी है।