बिहार की राजनीति और विकास की दिशा को एक साथ साधने वाली ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Samriddhi Yatra) गुरुवार को सिवान पहुंचे। यह दौरा केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाले समय की राजनीतिक धड़कन को भी साफ तौर पर बयान करता नजर आया। सिवान की धरती से मुख्यमंत्री ने 202 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कुल 71 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर जिले को बड़ी सौगात दी। प्रशासन ने इस मेगा इवेंट और जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा से लेकर मंच संचालन तक पूरी तैयारी कर रखी थी, ताकि संदेश स्पष्ट रहे कि विकास और शासन दोनों पटरी पर हैं।
कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प और मानवीय क्षण तब सामने आया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलापट्टों की गिनती में उलझते दिखे। मंच पर लगाए गए शिलापट्टों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां तो 70 शिलापट्ट दिख रहे हैं, जबकि अधिकारी यह दावा करते रहे कि संख्या 71 है। यह छोटा सा वाकया भले ही हल्के अंदाज में लिया गया हो, लेकिन इसने आयोजन को और चर्चा में ला दिया। ऐसे मौके अक्सर राजनीति की गंभीरता के बीच जनता को नेताओं का सहज चेहरा दिखाते हैं और यही कारण है कि यह पल सोशल मीडिया से लेकर गूगल ट्रेंड्स तक में जगह बना सकता है।
मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा कर रहे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने भाषण में विकास के साथ-साथ राजनीतिक इतिहास का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिहार को न्याय से समृद्धि तक पहुंचाने का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है। सम्राट चौधरी ने सिवान के पुराने दौर को याद करते हुए कहा कि एक समय यह जिला भय के माहौल से जुड़ा माना जाता था। 1996 के चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तब एनडीए का झंडा यहां मुश्किल से दिखाई देता था, लेकिन नीतीश कुमार ने यहीं से सुशासन की नींव रखी, जिसका नतीजा है कि आज सभी दल लोकतांत्रिक तरीके से काम कर पा रहे हैं।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार के विकास का खाका भी पेश किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस मंडल में विश्वविद्यालय नहीं है, वहां विश्वविद्यालय खोला जाएगा। डिप्टी सीएम ने 2020 के विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए सिवान की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार सिवान से एनडीए को केवल दो सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार आठ में से सात सीटें एनडीए को देकर जिले ने प्रचंड बहुमत में अहम योगदान दिया।
जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिवान की जनता को नीतीश कुमार ने विकास का जो भरोसा दिया था, आज सीएम उन सभी की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आए हैं। विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए के सभी साथी और कार्यकर्ताओं की ओर से सिवान की जनता को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने चुनाव में एनडीए सरकार पर भरोसा दिखाया। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त जो ज्ञानी लोग दावा कर रहे थे, उनके सारे अनुमान धरे के धरे रह गए। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को बड़ी जीत मिली। इसमें महिलाओं का भी हाथ रहा, इसके लिए महिलाओं को धन्यवाद।
बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आज तेजी से विकास कर रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सिवान और बिहार को आगे ले गई। सिवान जिला में आज सीएम नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, इसके लिए उनका धन्यवाद। मंगल पांडेय ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी मंत्री और नेता विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंत्री डॉ प्रमोद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार के लिए गौरव की बात है कि सीएम नीतीश कुमार जनता के सुख-दुख की जानकारी लेकर बिहार में घूम रहे हैं। नीतीश कुमार ने 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली है। लेकिन उन्हें तनिक भी अहंकार नहीं है, वो जनता के सुख-दुख के साथी बनना चाहते हैं। बिहार में आज जो विकास हुआ है, जो समृद्धि हुई है वो नीतीश कुमार की देन है।






















