Siwan News: बिहार के सीवान जिले से रोजगार की तलाश में दुबई गए एक युवक के लापता होने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जामो थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव निवासी 21 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार, पिता किशुन महतो, 14 जून 2025 को एक स्थानीय एजेंट के जरिए दुबई गए थे। शोभा कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी का काम शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद से उनका संपर्क टूट गया। परिजनों का कहना है कि 2 जुलाई को उनसे आखिरी बार बातचीत हुई थी, इसके बाद से फोन लगातार बंद आ रहा है और किसी भी माध्यम से उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
Read Also: बिहार बंद 4 सितंबर: मोदी की मां को गाली पर एनडीए का बड़ा प्रदर्शन, चुनावी मुद्दा गरमाया
धर्मेंद्र के परिवार ने एजेंट उमा यादव से कई बार मदद की गुहार लगाई, लेकिन एजेंट ने साफ कह दिया कि विदेश भेजना ही उसका काम था और अब उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। इस रवैये ने परिजनों की चिंता और बढ़ा दी है। परिवार ने जामो थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए प्राथमिकी कराई है। उनका कहना है कि बेटे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना अब सरकार और विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी है।
गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार के अभाव में मजबूरी में युवाओं को विदेश का रुख करना पड़ता है, लेकिन स्थानीय एजेंटों की लापरवाही और लापता होने जैसी घटनाएं परिवारों को बर्बादी की कगार पर पहुंचा देती हैं। धर्मेंद्र पहली बार विदेश गए थे और सपना था कि मेहनत कर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारें, लेकिन अचानक संपर्क टूट जाने से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। मां-बाप की हालत खराब है और दरवाजे पर हर वक्त यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बेटे की कोई खबर मिलेगी।
स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय और संबंधित विभागों को भेजी जा रही है ताकि युवक की लोकेशन ट्रेस कर उसे सुरक्षित वापस लाया जा सके। परिवार और ग्रामीण लगातार सरकार से त्वरित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

















