बिहार में होली के त्योहार से पहले नशे का काला कारोबार जोरों पर था, लेकिन पटना पुलिस की मुस्तैदी ने इस साजिश पर पानी फेर दिया। मंगलवार को बिहटा में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 50 लाख रुपये की स्मैक बरामद की और दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 438 ग्राम स्मैक, एक लग्जरी बाइक, दो मोबाइल फोन और एक बैग जब्त किया गया है।
भोजपुर में 25 करोड़ की लूट के बाद पुलिस सतर्क
दरअसल, आरा के तनिष्क शोरूम में 25 करोड़ की ऐतिहासिक लूट के बाद बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर है। सीमा पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे पुलिस को इस बड़ी ड्रग तस्करी का खुलासा करने में सफलता मिली।
दानापुर के डीएसपी-2 पंकज मिश्रा ने मीडिया को बताया कि भोजपुर-पटना सीमा पर परेव पुल के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक लग्जरी बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। उनकी संदिग्ध हरकतें देख पुलिस ने तुरंत पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई, तो एक युवक के बैग से 438 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना के मसौढ़ी निवासी शैलेन्द्र कुमार और दुल्हिनबाजार निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि वे भोजपुर से स्मैक लेकर आए थे और होली के दौरान इसे ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे।