भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पांच बार आईपीएल चैंपियन रह चुके महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा बयान देकर अपने आलोचकों को करारा, मगर शालीन जवाब दिया है। आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नेतृत्व करते हुए भले ही धोनी का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन उनकी बातों ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं।
धोनी ने कहा, “मेरे पास शानदार प्रशंसक हैं, इसलिए मुझे किसी को कुछ कहने के लिए अपने मुंह को खोलने की जरूरत नहीं है।” उन्होंने यह टिप्पणी उन पूर्व दिग्गजों को लेकर की, जो अकसर उनकी आलोचना करते रहते हैं। माही ने आगे कहा, “ऐसे लोग हैं जो महसूस करते हैं कि किसी ने मेरे साथ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किया है, तो वे खुद ही उसका जवाब दे देते हैं।”
वैभव सूर्यवंशी को बिहार सरकार देगी 10 लाख प्रोत्साहन राशि.. सीएम नीतीश ने जमकर की तारीफ
धोनी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आईपीएल 2025 में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। वहीं, कप्तानी में भी वे संघर्ष करते नजर आए हैं, जिसकी वजह से सीएसके 10 मैचों में केवल 2 जीत और 8 हार के साथ मात्र 4 अंकों और 1.211 के नेट रन रेट के साथ अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।