पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी आज पूर्णिया भाजपा कार्यालय में भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसकी गोदी गिरोह मजबूत मोदी सरकार की जगह मजबूत गोदी सरकार के जोर जुगाड़ में जुटा है । उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा की समाजवादी टीपू सामंती सुल्तान जुगाड़ के जमघट में जनादेश के पनघट की डगर ढूंढ रहे हैं। इन टीपू सुल्तान को भी मालूम है कि बहुत कठिन है। डगर पनघट की क्योंकि गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं उससे अधिक उसमें महत्वाकांक्षी मतभेद हैं । उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की काम की गिनती ने कई कुनबों का गणित बिगाड़ दिया है और ये साबित कर दिया है कि प्रजातंत्र परिवारतंत्र का पेटेंट नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ पिटे हुए पोलिटिकल प्लेयर फिर से एकबार खानदानी विरासत और पानदानी विरासत के साथ देश की जनता के सामने खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे भी जानते है कि इन 10 वर्षों के मोदीकाल में देश में जितना विकास और देश के बाहर देश की जितनी साख बढ़ी है, इस अमृत काल में लोगों के बीच जो विकास और विश्वास बढ़ा है।
भारत के 24 हवाई अड्डे 15 मई तक बंद
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। उत्तर और पश्चिम भारत के 24...