रोहतास जिले के डेहरी में गुरुवार को सोन नदी के पास ट्रक में बालू लोड की जा रही थी। इसी दौरान अचानक से सोन नदी में जलस्तर की बढ़ोतरी हो गई। जिसकी वजह से बालू लदे 28 ट्रक नदी में फंस गए। जिनमें दो ट्रक लापता हो गया। जबकि अन्य ट्रक को वहां से निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है, इसके बावजूद भी कई घंटे बीत गए पर ट्रक को नहीं निकाला जा सका।
इस मामले को लेकर ट्रक मालिकों का कहना है कि वे लोग बीते गुरुवार की रात से ही सोन नदी में अपने ट्रकों की रखवाली कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें भोजन भी नहीं मिल पा रहा है।वहीं तेजी से बढ़ रहे जलस्तर भी परेशानी का सबब बनती जा रही है। उनका कहना है कि यदि समय रहते ट्रक को नहीं निकाला गया तो ट्रक नद में पूरी तरह डूब जाएगा। वहीं इसकी सूचना पर ट्रक को देखने पहुंची डेहरी अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने बताया कि कल से ट्रकों को निकालने की कवायद जारी है। सोन नदी में बालू की बोरिया भरकर 30 मीटर रास्ते का निर्माण कराया गया है। हालांकि पानी का जलस्तर बढ़ने से थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन शनिवार की शाम तक सभी ट्रकों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
बेतिया के मजदूर चंडीगढ़ में हुए सड़क हादसे का शिकार, हादसें में मजदूर की मौ’त