बिहार के सोनपुर में लगने वाला एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर मेला (Sonpur Mela) इन दिनों नई सरकार के मंत्रियों की सक्रियता का केंद्र बना हुआ है। सरकार गठन के बाद विभागीय मंत्री मेले में अपने-अपने स्टॉल का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में पीएचईडी मंत्री संजय कुमार सिंह भी उद्घाटन के लिए मेले में पहुंचे, लेकिन वहां की अव्यवस्था देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
मेले में उपस्थित स्थानीय लोगों ने मंत्री के सामने शिकायत रखी कि मेले के अंदर पीने के पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत सुनते ही मंत्री संजय सिंह का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को तलब कर कड़ी फटकार लगाई।
मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 24 घंटे के भीतर महिला शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए और यदि विभाग की ओर से किसी भी मेले या कार्यक्रम में स्टॉल लगाया जाता है, तो महिलाओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई भी की जा सकती है।
सोनपुर मेला हमेशा से सांस्कृतिक धरोहर और लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक रहा है। ऐसे में बुनियादी सुविधाओं की कमी प्रशासन की बड़ी विफलता मानी जा रही है। मेला में रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं, जहां महिलाओं सहित आम लोगों को भी लंबे समय से शौचालय और साफ पीने के पानी की समस्या झेलनी पड़ रही थी। आज मंत्री द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से लोगों में उम्मीद जगी है कि अब हालात बेहतर होंगे।


















