ढाका: मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश से रवाना होते ही अमेरिका ने तेजी दिखाई और अपने एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को ढाका भेजा। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस के चीन पहुंचते ही यूएस आर्मी पैसिफिक के डिप्टी कमांडिंग जनरल लेफ्टिनेंट जनरल जोएल पी वॉवेल ने ढाका में कदम रखा। यहां उन्होंने बांग्लादेश के आर्मी चीफ जनरल वकार उज जमान से मुलाकात की और दोनों देशों के सैन्य रिश्तों को मजबूत करने पर गहन चर्चा की।
लेफ्टिनेंट जनरल वॉवेल ने इस दौरे में अमेरिका-बांग्लादेश सैन्य सहयोग को नई ऊंचाई देने की बात कही। ढाका में अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, इस मुलाकात में बांग्लादेश की सेना की ताकत बढ़ाने के लिए अमेरिकी हथियारों की खरीद और दोनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल जैसे अहम मुद्दों पर बात हुई। वॉवेल ने बांग्लादेशी सेना की आपदा प्रबंधन और घरेलू सुरक्षा में भूमिका की सराहना की, साथ ही गर्मियों में होने वाले टाइगर लाइटनिंग युद्धाभ्यास पर भी विचार-विमर्श किया।
उधर, मोहम्मद यूनुस चीन के हेनान प्रांत में हैं, जहां वे बोआओ फोरम फॉर एशिया 2025 के उद्घाटन सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को पहुंचे यूनुस स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस मौके पर लाओस के पीएम सोनेक्से सिफांडोने, चीन के डिप्टी पीएम डिंग ज़ुएक्सियांग और बोआओ फोरम के अध्यक्ष बान की मून जैसे दिग्गज भी मौजूद रहेंगे।
यूनुस की चीन यात्रा और उसी वक्त अमेरिकी जनरल का ढाका दौरा, दोनों घटनाएं बांग्लादेश की बदलती भू-राजनीतिक गतिविधियों की ओर इशारा कर रही हैं। अमेरिकी दूतावास ने इसे साझा सुरक्षा हितों और सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक कदम बताया है।