[Team Insider]: भारत और साउथ अफ्रीका (IND V SA 2nd Test) के बीच दूसरे टेस्ट खेला जा रहा है। यह मुकाबला जोहानस्बर्ग के वॉन्डर्रस में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी (India In First Innigs) में कुल 202 रन हीं बनाए थे। अभी साउथ अफ्रीका भी अपनी पहली पारी खेल रही है। अफ्रीकी टीम ने 10 विकेट खोकर 229 रन बनाई।
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने झटके 7 विकेट
आज का दिन भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (All roundrer Shardul Thakur) के नाम रहा है। उन्होंने अपने स्पेल में 7 विकेट झटके। यह उनका टेस्ट करियर में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने पहले सत्र में कप्तान एल्गर और पीटरसन के बीच 72 रनों की साझेदारी को तोड़ा। फिर बावुमा और वेरेन के बीच 60 रनों की साझेदारी को तोड़ा। साउथ अफ्रीका के पास पहली पारी के आधार पर 27 रनों की लीड ली है। अब भारतीय ओपनिंग जोड़ी मयंक अग्रवाल और इस मैच में कप्तान केएल राहुल क्रीज पर हैं।