उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए प्रचार के दौरान बिजनौर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा को जमकर घेरा। अखिलेश ने कहा कि मैं केवल इतना ही कहना चाहता हूं कि जिनके पास परिवार होता है वहीं परिवार का दर्द समझ सकते हैं, लेकिन जिनका कोई परिवार ही ना हो वो भला परिवार का दर्द क्या जानेगें। भाजपा को अपने आखिरी घोषणापत्र के लिए 2 मिनट का मौन धारण करना चाहिए क्योंकि वह 5 साल पहले किए गए वादों को अब तक पूरा नहीं कर सके।
अखिलेश यादव ने दिया जवाब
बता दें की पीएम ने वंशवाद की राजनीति पर टिप्पणी की थी जिसपर आज अखिलेश यादव ने जवाब दिया कि हमें अपने परिवार पर गर्व है। हमारे परिवार का कोई व्यक्ति झोला लेकर नहीं भागेगा और ना ही परिवार को पीछे छोड़ देगा। यहीं नहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान अगर सीएम का परिवार होता तो वह अपने घर पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलने वाले मजदूरों का दर्द समझ पाते। साथ ही उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या योगी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हुआ? वहीं भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई तो यह है कि डबल इंजन सरकार मतलब डबल भ्रष्टाचार।
चुनाव आयोग से अपील
अखिलेश ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही यह अपेक्षा भी है कि जहां भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खराब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने लिखा कि सही और निष्पक्ष मतदान चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होती है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी गुरुवार को राज्य के 11 जिलों की कुल 58 विधानसभा सीटों पर मतदान पूर्ण हुआ है।