बलिया: दुष्कर्म की शर्मनाक और दिल दहलाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बलिया से आ रही है। जहां एक स्कूल के प्रबंधक एवं समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन यादव को 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना 1 मार्च को गणित की परीक्षा के दिन हुई। आरोप है कि जनार्दन यादव ने मदद के बहाने छात्रा को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी भी दी। छात्रा के चाचा की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज हुआ और सोमवार को आरोपी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं छात्रा का मेडिकल कराया गया है। पीड़िता गाजीपुर जिले की रहने वाली है और बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के स्कूल में परीक्षा देने आई थी। 1 मार्च को गणित के पेपर के दिन स्कूल के प्रबंधक जनार्दन यादव ने कथित तौर पर मदद का झांसा देकर छात्रा के साथ एक कमरे में दुष्कर्म किया। जनार्दन यादव समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है। छात्रा के चाचा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी भतीजी 1 मार्च से ही डरी और सहमी हुई थी। पूछने पर उसने रोते हुए पूरी घटना बताई। उन्होंने बताया कि जनार्दन यादव ने उनकी भतीजी को धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद उन्होंने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।