होली और जुमा एक दिन पड़ने से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई चुनौतियां हैं। बिहार पुलिस द्वारा विशेष तैयारी की गई है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा है कि होली के दिन जुमे की नमाज़ अदायगी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में जुमे की नमाज अदा होनी है उन इलाकों में पुलिस की विशेष तनाती की गई है, ताकि किसी तरह की कोई विधि व्यवस्था की समस्या ना हो।
लालू और नीतीश को लेकर संसद में भिड़ गये JDU और RJD सांसद
साथ ही उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने की भी अपील की है। डीजीपी ने कहा कि जिले के सभी मुख्यालयों और पुलिस स्टेशनों को विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि होली का त्यौहार लोग सुरक्षित तरीके से मना सके और जुमे की नमाज भी सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।
अररिया में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला.. दारोगा को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
बिहार DGP विनय कुमार ने कहा कि त्योहारों के मौके पर पुलिस का एक तय प्रोटोकॉल होता है जिसका हम पालन करते हैं। हम पहले भी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का हंगामा करने वालों से बॉन्ड भरवाते थे। यह एक निवारक के रूप में काम करता है। हम सोशल मीडिया पर भी नज़र रखते हैं ताकि लोगों को भड़काने वाले फ़र्जी पोस्ट से निपटा जा सके। हमने डीजे पर ‘अश्लील’ गाने बजाने पर भी रोक लगा दी है।