मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने फाइनल में विदर्भ को 169 रनों से हराया।
8 साल का सूखा ख़त्म करते हुए मुंबई की टीम 42वीं बार रणजी ट्राफी चैंपियन बनी है। जबकि रणजी ट्राफी के फाइनल में इस विजेता टीम ने अब तक 48 बार जगह बनाई है।इससे पहले टीम 2015-16 में चैंपियन बनी थी। पहली पारी में 105 रनों पर आउट होने के बाद विदर्भ की टीम ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी का परिचय दिया। 538 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडेकर ने शतकीय और करूण नायर और हर्ष दुबे ने अपने अर्धशतकीय पारी से टीम के जुझारूपन का शानदार परिचय दिया। अक्षय वाडेकर और करूण नायर पहले सेशन यानी लंच तक क्रीज़ पर दीवार की तरह अडिग रहे। हालांकि दूसरे सेशन में जैसे हीं कप्तान का विकेट गिरा, टीम की बैटिंग लडखडा गयी। 353 रन पर टीम का छठा विकेट गिरा। इसके बाद तो विकेटों की जैसे झड़ी लग गयी। महज़ 15 रन के भीतर हीं विदर्भ की टीम ने अपने अंतिम 5 विकेट गंवा दिए और 368 रन पर आल आउट हो गयी।
मुंबई के लिए तनुष कोटियान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीँ तुषार देशपांडे और मुनीर खान ने 2-2 विकेट लपके। शम्स मुलानी और धवल कुलकर्णी की झोली में 1-1 विकेट आए।