आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए काफी खराब रहा है। टीम ने 11 मैच खेले हैं। उसमें से 8 मैचों में हार मिली है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में भी मुंबई को अपने घरेलू मैदान पर 24 रनों से हार मिली। वह 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 145 पर ही ऑल आउट हो गई। मैच में रोहित भी फ्लॉप रहे और उन्होंने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रोहित एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक बार आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 11 रन ही बना सके। मैच में उन्हें सुनील नारायण ने अपना शिकार बनाया। ये आईपीएल में 8वां मौका था, जब सुनील ने रोहित को आउट किया। साथ ही रोहित आईपीएल में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
IPL में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक बार आउट होने वाले बल्लेबाज
- सुनील नारायण के खिलाफ रोहित शर्मा-8 बार आउट।
- संदीप शर्मा के खिलाफ विराट कोहली-7 बार आउट।
- जहीर खान के खिलाफ एमएस धोनी-7 बार आउट।
- जसप्रीत बुमराह के खिलाफ ऋषभ पंत-7 बार आउट।
- भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ अजिंक्य रहाणे-7 बार आउट।
- मोहित शर्मा के खिलाफ अंबाती रायुडू-7 बार आउट।
- अमित मिश्रा के खिलाफ रोहित शर्मा-7 बार आउट।
- आर अश्विन के खिलाफ रॉबिन उथप्पा-7 बार आउट ।
रोहित पर भारी सुनील
सुनील नारायण ने रोहित को 8वीं बार आउट कर खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल में रोहित को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बने हैं। वह इससे पहले अमित मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे। अमित ने रोहित को आईपीएल में 7 बार आउट किया है। विनय कुमार 6 बार आउट करके तीसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल में रोहित को सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज
- सुनील नारायण-8 बार।
- अमित मिश्रा-7 बार।
- विनय कुमार-6 बार।
- उमेश यादव-5 बार।
- संदीप शर्मा-5 बार।
- ड्वेन ब्रावो-5 बार।